ये नजरें हरकत करे तो करे कैसे
आपकी आखों पे टीक गई है,
पलकें झुकाऊं कैसे ?
संगीत के धुन में बंध जाए
तुम वो रागनी हो,
तुम्हे तुम्हारे नाम से बुलाऊं कैसे ?
बेशर्म निगाहों को कब तक रोकूं
तुम्हे बस आवाज दूं , या
तुम्हारे नाम से टोकूं
मन की आह मिटाऊं कैसे
ये आंखें आप पे टिकी है
पलकें झुकाऊं कैसे।