Quotes by Ritik Sandilya in Bitesapp read free

Ritik Sandilya

Ritik Sandilya

@ritiksingh733477
(4.6k)

उनसे बातें कम हो रही है आजकल ,मुझसे नाराज है क्या?
उनके आवाज में सन्नाहट भरी हुई थी, कुछ खास बात है क्या?

उनसे मिलने की ख्वाइश अधूरी रह गई..
मैं बेरोजगार बैठा रहा ....
किसी और की किस्मत पूरी हो गई...
शायद ऊपर वाले ने मुकद्दर कुछ और लिखा होगा .....
मैं लम्हे उनके इंतजार में बीतता रहा...
उन्होंने लहंगा बनवाया और किसी गैर की बहु बन गई।

Read More

हमसे ताल्लुक रखोगी तो तबियत
ठीक रहेगी आपकी,
हम वो हकीम है जो लफ्जों से
इलाज कर सकते है।।

बात बस इतनी है कि .....
एक वक्त था जब हम उन्हें पसंद करते थे।।

आज हम इतने दोहरे चरित्र के क्यू हो गए है।
एक वक्त था जब हम बच्चे थे,
हमारी सभी अच्छी बुरी चीजों पे हमारे
मम्मी - पापा का का अपना एक विचार होता था।
हम अपनी सारी खुशियां उनसे बताने के लिए उत्सुक रहते थे।

फिर अचानक एक दिन हमे लगने लगा कि हम बड़े और समझदार हो गए है। हमें अपनी पर्सनल स्पेस और प्राइवेसी की जरूरत पड़ने लगी। हम अपनी चीजों कानून छिपाने लगे।

ये कैसा दोहरा मुखौटा है हमारा , विचार करने वाली बात तो है।

Read More

मुझे आपसे मोहब्बत हो गई है,
सुबह शाम आपको देखने की चाहत हो गई है,
हर वक्त आपकी आहट भरता है दिल
सच कहीं तो आप अब जरूरत बन गई है।।

Read More

नींद रात भर नहीं आती
मन शांत नहीं हो पता,
आपकी याद जब भी आती
दिल बेचैन हो जाता।।

क्या क्या तारीफें करूं आपकी अब मैं ......
आपकी आंखे जैसे को गहरा सागर ।।

आपको सुकून भर देख सकूं , यही तमन्ना है