जहाँ भी पड़े संकटों की छाया,
वहाँ नाम लो बस हनुमंत का माया।
भक्ति हो जिसमें सच्चा विश्वास,
वो ही पाए हनुमान का साथ हर बार खास।
जिनकी लाठी में है लाखों की ताक़त,
जो जलाए लंका बिना किसी आघात।
राम के दूत, वीर महाबली महान,
सदा करो जय जय श्री हनुमान! 🙏
kajal Thakur 😊