सीना चीर के दिखाया था जब प्रेम राम के प्रति,
वो भक्ति नहीं, वो तो था हनुमान का जीवन सच्चा रीत।
जिनके नाम से डरते हैं भूत, पिशाच और संकट भारी,
ऐसे संकटमोचन को मेरा बारंबार प्रणाम है न्यारी।
🔥 बजरंग बली के नाम से जलते हैं अंधकार,
जहाँ भी हो संकट, वहीं होते हैं वो तैयार।
राम के सेवक, शक्ति के सागर, ज्ञान के खान,
जय हो अंजनी पुत्र, पवन पुत्र हनुमान!
🙏🙏
kajal Thakur 😊