मन में कुछ भरकर जियोगे | तो मन भर कर कैसे जियोगे | एक इंसान जिसे तुम बेहद प्यार करते हो।
बिना उसे बताए तुम कैसे रह पाओगे. सोचा तो तुमने बहुत कुछ है? उसके लिए क्या तुम वाकी ? वह सब उसके लिए कर पाओगे. एक इंसान. जिसे तुम बेइंतेहा प्यार करते हो। उसे बिन बताएं कैसे रह पाओगे मैं ऐसी परिस्थिती में हूं ?
किसी से सोच नहीं मिलती। किसी से ख्वाब नहीं मिल्ते
एक इंसान मिला तो है मुझे क्या उसे ?
तुम अपने जीवन के अंत समय तक रोक पाओगे एक इंसान जिसे तुम बेइंतेहा प्यार करते हो बिना उसे बतायें तुम कैसे रह पाओगे ?