✤┈SuNo ┤_★_🦋
ये रंग, ये नूर, ये नज़ारा कह रहा है
दो दिलों का एक होना कितना,
प्यारा लग रहा है,
सिमटे हुए हैं ऐसे जैसे कोई सपना
हो, हर लम्हा जैसे कोई अनकहा
नगमा हो,
पलकों की झिलमिल में छुपी है जो
बात, वो हर बात अब हक़ीक़त का
इशारा हो,
ये साथ कभी न छूटे ये दुआ है दिल
से, मोहब्बत की राहों में अपने
हमेशा उजियारा हो..❤️
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥