**"क्यों ?"**
क्यों लोग यूं मिलकर बिछड़ जाते हैं ?
क्यों अपना कहने वाले,
बीच सफर में बेगाना कर जाते हैं ?
क्यों साथ निभाने की कसमें खाने वाले,
संग संजोये अरमां तोड़ जाते हैं?
क्यों हाथ थाम कर चलने का वादा
करने वाले ,
अक्सर अकेला छोड़ जाते हैं ?
क्यों इस मासूम दिल को तड़पाकर ,
लोग किसी को बेदर्द बना जाते हैं ?
~स्वीटी