दिन महीने साल
गुजर जाने से क्या
किसीको भुलाया जा सकता है।
जो तुममे
तुमसे ज्यादा समाया हो
जिसके बिन अधूरा
तुम्हारा साया हो।।
जिसके जाने के बाद भी
उसी का इंतजार हो
जो किसी दूसरे का होकर भी
हरपल तुम्हारे साथ हो।
जिसके बिन जीवन न आश हो
जिसके बिना पूरी दुनिया ही
उदास हो
हाँ हाँ
वही तो प्यार है
हम्म वही तो प्यार है।।
मीरा सिंह