मैं और मेरे अह्सास
स्वच्छ भारत
स्वच्छ भारत का सपना साकार करने
को एकजुट होना पड़ेगा l
दिन का सुकून और रातों की नींद को
मुकम्मल खोना पड़ेगा ll
स्वच्छता ही सेवा गली गली गाँव गाँव अभियान करना होगा l
हर घर हर इन्सान के दिलों दिमाग में
विचार बोना पड़ेगा l
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह