🙏जय मां शारदे 🙏
*******************
सुप्रभात जी,
**********
हे माता जी, ज्ञान दो, तम का कर दो अंत । 
विद्या  देवी  शारदे,  दे  दो  ज्ञान अनंत ।। 
विद्या   देवी   शारदे , रखते   तेरी   आस। 
जीवन भर कायम रहे,तुम पर ये  विश्वास।। 
मात चरण में नमन कर, कर लो माँ को याद। 
बाकी  सारे  काम  नित , करना इसके बाद 
उमा वैष्णव 
मौलिक और स्वरचित