"तुम्हारी एसी कोई अदा ना हो जिस पर हम फिदा न हो"
तुम्हे देखते देखते हम जमाना यूंही गुजार लेगे।
कुछ वक्त थम जाएगा तो हम उसके साथ बह जाएंगे।
कुछ बाते हम यूंही नहीं भूल जाते।
हर बाते भूलना आसान नहीं होता।
तुम्हारे संग चले जाना है, और बह जाना है।
शायद ए वक्त भी गुजर जाए ए लम्हे बुलाए।