तुम मेरा वो हसीन एहसास हो, जिसे आज भी महसूस करता हूं, तो मेरी सांसें महक उठती हैं।।
मेरी मोहब्बत, तुम्हारी उपस्थिति की मोहताज़ नहीं, एक बार कह दिया, मोहब्बत है तो है ।।
तुमने एक बार कह दिया, कि तुम मेरे और मैं तुम्हारी हूं, बस ज़िंदगी बिताने के लिए इतने शब्द भी काफी हैं......!!