इतनी हाई vibrations में रहिये कि जो नकारात्मक लोग हैं वो अपने आप ही आपसे दूर हो जाएं और जिन लोगो की आपको ज़रूरत है वो खुद ही खिंचे चले आएं। खूब खुश रहिये, जहाँ आपको लगे आप निराश महसूस कर रहे हैं, दुखी महसूस कर रहे हैं, तुरंत पूरी एनर्जी के साथ खड़े हों जाइए और लग जाइए कुछ ऐसा करने में जिससे आपको खुशी मिलती हो। याद रखिये सब ऊर्जा का खेल है। जैसी आपकी vibrations वैसा आपका attraction...!