दोस्तों घमंड से नहीं गर्व से कह रहा हूँ,पूरी दुनिया Challenge स्वीकार करे और अगर दुनिया में किसी भी भाई और बहन ने इस तरह से पुस्तकें लिखी हों तो बतायें,या सामने आये.
दोस्तों,नमस्कार, हिंदुस्तानी होने के नाते आप बड़े ही गर्व से कह सकते हैं, कि एक हिंदुस्तानी ने वो काम किया हैं जो अभी तक पूरी दुनिया में नहीं हुआ हैं,19 पुस्तकें हाथ से लिखना और वो भी अलग-अलग तरीके से क्या आपने पहले सुना था कोई व्यक्ति सुई से,मेहंदी कोन से,कार्बन पेपर से, कील से,करेक्शन पेन से,वुडेन पेन से मैजिक शीट पर आदि से किताब लिख सकता हैं तो आप गर्व से कह सकते हैं एक भारतीय ने ये काम कर दिया हैं.