हार गए हम इस दुनिया के शोर से,
थक गए हर रिश्ते के झूठे दौर से।
बस एक तेरा साथ मिले कहीं पर,
जी उठें हम फिर से उस छोटे से ठौर से।
तेरी झलक ही मेरी ज़िन्दगी का सहारा है,
तेरी यादों में ही मेरा जीना गुज़ारा है।
हार मान ली है दुनिया से, मगर ऐ हमसफ़र,
तुझसे मोहब्बत में अब भी दिल गुनहगार है।
kajal Thakur 😊