प्रेमिका कहती:
पत्नी ब्लॉक लिस्ट में नहीं
में उसकी दिल और फॉलो लिस्ट में हूँ
तो बहनों, इतना मत सोचो
ब्लॉक लिस्ट में तुम्हें भी किसी और को दिखा रहा होगा 😂
कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी जिसमे एक प्रेमिका कहती नजर आ रही है कि मैं प्रेमी की फॉलो लिस्ट में हूं और दिल में भी लेकिन पत्नी तो ब्लॉक लिस्ट में भी नहीं है और उनके साथ कहीं प्रेमिका ही उनका सपोर्ट कर रही है, हंस रही है मजाक बना रही
मुझे यह समझ नहीं में आता, आखिर एक औरत ही औरत की दुश्मन क्यों बन जा रही ह।ै वह जो आदमी एक इस दो महिलाओं को दुश्मनी के मोड पर लाकर खड़ा कर दिया है उसे आदमी को नहीं गलत कह रही हो प्रेमिका उसे पत्नी को नीचा रही है,पत्नी को कितना गलत कह रही हैं।
ै क्या कभी सोचा है ,जब वह पत्नी का नहीं हो सका , कल को तुम्हें भी धोखा दे सकता है
---