#प्यार #
किसी एक होना किसी वरदान से कम नहीं है। खुशनसीब हो आप अगर कोई हैं जो आपकी फिक्र करता है आपको संभाल कर रखना चाहता/ चाहती हैं । भले वो कोई भी रिश्ता हो । और अगर वो रिश्ता जीवनसाथी का हो तो बात ही क्या । पर अगर ऐसा है तो खुद को खुशनसीब समझो....क्योंकि कोई h आपके पास आपकी पूछने को .... आपकी हर बात सुनने को ...आपकी आंखें आपका चेहरा पढ़ने को ...और उनमें जो छुपा है उसे पढ़ने को । ये वो कीमती चीजें है जो जिसके पास नहीं है उन्हें ही इसकी कीमत पता है । इसलिए आप दूसरों को देख या मेरी लेखनी से समझे उस शख्स की कीमत और दूर न होने दे उसे ....बाकी तकलीफें झंझट भूल कर कुछ समय बिताइए उनके साथ ...हर रोज शुक्रिया कीजिए उस परमात्मा की कृपा के लिए । क्योंकि जो आपके पास है वो किसी भी कीमत पर हर किसी को नहीं मिल पाता