जीवन के हर पल में सीखा है मैंने,
गुरुजनों से ज्ञान और प्यार की राहें।
माता-पिता के आशीर्वाद से बढ़ा है मेरा कदम,
भाइयों और बहनों के साथ बंधी है प्यार की डोर।
शिक्षकों ने दिया मुझे ज्ञान की ज्योति,
जिसने मेरे जीवन को रोशन किया है।
जीवन साथी ने सिखाया है साथ निभाना,
और बच्चों ने सिखाया है प्यार और दुलार करना।
नन्हें बालक-बालिकाओं की मुस्कान ने सिखाया है,
जीवन की सच्ची खुशी का अर्थ।
मैं आभारी हूं सभी के प्रति,
जिन्होंने मेरे जीवन को समृद्ध बनाया है।
मैं कामना करता हूं सबके उज्ज्वल भविष्य की,
और सबके चेहरों पर मुस्कान की।
जीवन की इस यात्रा में मैं सीखता रहूंगा,
और सबके साथ प्यार और सम्मान बांटता रहूंगा।
- DINESH KUMAR KEER