सहारे हर किसी को कमज़ोर कर गए,
उम्मीदें भी दिल में कुछ और कर गए।
ख़ुद पर भरोसा ही सबसे बड़ा सहारा है,
दूसरे तो बस दिल के किनारों पर रेत भर गए।
अकेले चलो तो मंज़िलें आसान हो जाएँ,
भीड़ के संग चलकर कितने लोग बिखर गए।
ख़ुद अपना हमदर्द बनो, यही सच्चा रास्ता है,
वरना औरों के सहारे तो कितने सफ़र ठहर गए।