हाँ तेरी किसी बात पर मुझे ऐतबार नही
पर ऐसा नही है कि
मुझे तुमसे प्यार नही
ये मेरा विश्वास जो तुमने खोया है
कैसे भूल रहे हो तुम
ये तुमने ही बोया है
तुम्हारी हर बात मानने वाली
जब तुमसे ये कहे की
ऐतबार नही
तो खुद के अंदर झाँक जरूर लेना
और देखना
तुमने किस कदर उसे तोड़ा है
हाँ तेरी किसी बात पर मुझे ऐतबार नही
पर ऐसा नही है की
मुझे तुमसे प्यार नही।।
मीरा सिंह