🙏"नंदलाल कृष्ण मुरारी"🙏
नंदलाल कृष्ण मुरारी,
दुःख हरलो मेरी तुम सारी__ll
कन्हैया तुम ही परोपकारी,
तुम प्रेम हो मेरे गिरधारी__ll
दुखियों के दुःख हरने वाले,
सुखप्रेम बरसाने वाले__l
सबकी पीड़ा सहने वाले,
प्रेम से घावों को भरने वाले__ll
देवकी कोख से जन्मे ओ प्यारे
यशौदा मां के राजदुलारे__ll
नंदलाल कृष्ण मुरारी,
दुःख हरलो मेरी तुम सारी__l
कन्हैया तुम ही परोपकारी,
तुम प्रेम हो मेरे गिरधारी__ll
माखनवस्त्र चुराने वाले,
नित्य गोपीको सताने वाले__l
फिरभी उनके मनको भाने वाले,
राधेमाखन के दीवाने__l
नंदलाल कृष्ण मुरारी,
दुःख हरलो मेरी तुम सारी__ll
कन्हैया तुम ही परोपकारी,
तुम प्रेम हो मेरे गिरधारी__ll
💜Kaju 💜