लेकिन सन्तोष है:
बहुत निराशा है मन में
कि इतना भ्रष्टाचार है
पैसे का लेन-देन है,
लेकिन सन्तोष है
कि अच्छाई भी है।
बहुत निराशा है मन में
कि नदियां गदली हो चुकी हैं
दूषित बहुत नाले हैं,
पर सन्तोष है
कि कुछ शुद्धता बनी हुयी है।
मन बहुत उदास है
कि कुछ पक्षियां विलुप्त हो गयी हैं
कुछ जंगल कट चुके हैं
पर सन्तोष है
कि अभी भी आशा जीवित है।
बहुत उदिग्न हूँ
कि युद्ध लड़े जा रहे हैं,
गलत इधर भी है
गलत उधर भी है,
लेकिन सन्तोष है
कि अच्छाई अभी भी है।
उधर इतनी घूस है
इधर उतनी घूस है,
कहीं झूठे नोटिस हैं
कहीं झूठी जाँच है,
लेकिन अच्छी बात है
कि अभी भी सच पर विश्वास है।
****
*** महेश रौतेला