हमेशा दूरियों से दिल का रिश्ता हो, ये ज़रूरी तो नहीं,
पास रहकर भी अजनबी हो जाएं, ये ज़रूरी तो नहीं|
तेरी यादों के सहारे ही तो कटती है ये रातें मेरी,
हर रात तेरी बाहों में ही गुज़रे, ये ज़रूरी तो नहीं|
कई ख्वाब अधूरे हैं, कई बातें अनकही सी हैं,
हर बात लबों तक आए, ये ज़रूरी तो नहीं|
कभी तो लौट आएगा वो, इसी आस में बैठे हैं,
हमेशा ही इंतेज़ार में रहें, ये ज़रूरी तो नही|
ये जुदाई का मौसम भी गुज़र जाएगा इक दिन,
हर मौसम ही दर्द भरा हो, ये ज़रूरी तो नही|