करें जीवन में एक विचार
हो विषय मृत्यु का इस बार।
कैसे जाने जीवन के राज
होता है संतुलन जिसका आधार।
करें मनन प्रकृति पर आज
सुलझाती है जो समस्या का राज।
करता हूं नमन अपने प्रभु को
रचा है जिसने हमें अपने अनुसार।
बताएं अपने जीवन के राज
मिट्टी की अनमोल कृति है हम आज।
आती है प्राण शक्ति हम में
ब्रह्मांड निर्माता से आज।
-विनय कुमार पटेल