न जाने क्यों यह बात कोई नहीं समझता।
न जाने क्यों यह बात कोई नहीं समझता। ।
कुछ नहीं कहना कुछ नहीं सुनना,
बस रोना चाहते हैं, दिल मे दबे ज़ज्बात को बहार निकालना चाहते हैं,
रखने के लिए किसीका कंधा नहीं चाहिए न चाहिए किसी का साथ,
अकेले रहकर अपने आपको संभालना
चाहते हैं, अपने आपको संभालना
चाहते हैं।।
_Miss chhoti