प्यार में सोच नहीं होती , बदला नहीं होता ।
सामनेवाला तुम्हें भी प्यार दे जरूरी नहीं होता।।
टूटते हुए पत्ते भी साथियों को शोर मचाते है।
लेकिन हर पत्ता गिरे तो पेड़ हरा नहीं रहता ।।
हर पल सोचते रहेंगे कि मेरा भी वक्त आएगा ।
दरअसल कोई पल,अगले पल का मोहताज नहीं होता ।।
परिवर्तन ही कृष्णा का आखिरी संदेश है।
साहिल अकसर बदबू का जिम्मेदार नहीं होता ।।
लोगो को समय का साथ चलना पड़ता हैं।
आवारा पंछी का कोई ठिकाना नही होता ।।
लाख बदलो अपने आप को दूसरों के लिए ।
कश्तियां बदलने से समंदर मीठा नहीं होता ।।
क्यों लटकाए तलवारे अपनी ख्वाहिशों पे हम।
दिल तो धड़कने के लिए हमें नहीं पूछता ।।
छोड़कर,तोड़कर भागना लाज़िम है , मगर
उंगलियों का फैलाव , हथेली से बड़ा नहीं होता।।
जो मिले , जितना मिले , भरोसा कायम रखो ।
हर दुआ के नसीब में काबा का जहां नहीं होता।।