मुझको हर वो पल जी लेने दो
जो पल मैं जीना चाहूँ
फिर क्या पता
कल हो ना हो
मुझको हर वो खुशियाँ पा लेने दो
जो खुशियाँ मैं पाना चाहूँ
फिर क्या पता
ये खुशियाँ कल मिलेगी की नहीं
जो है मेरी अधुरी ख्वाहिश
आज उसे पुरी कर लेने दो
फिर क्या पता
कल मैं रहूं ना रहूं।