Quotes by Muskurahat in Bitesapp read free

Muskurahat

Muskurahat

@muskan1810

किसी मूवी में बोला गया एक डायलॉग,
के कोई प्यार करे, तो तुमसे करे,
तुम जैसे हो वैसे,
तुम्हे जैसे अच्छा लगता है, वैसे करे,
कोई तुम्हे बदल के प्यार करे,
तो वो प्यार नहीं, वो सौदा करे,
और साहेबा प्यार मैं सौदा नहीं होता....
🫶🫶🫶🫶
प्यार करने वाला हर हाल मैं सिर्फ प्यार ही करता है...
🫰🫰🫰🫰🫰

Read More

The days of our childhood, and college life never comes again, we still miss those conversations, those chit chat, those discussion, arguments, everything just happens in our past, nd still we thought ke kash firse vapas aa jaye
agree????

एक लड़की जब शादी करके एक पत्नी बनती है,
तब वो अपनी पूरी जिंदगी अपने पति को न्योछावर कर देती है,
इसी उम्मीद में के पति उसको समझे
वो इशारे भी करती है, बताती भी है,के इशारे समझ ले,
लेकिन अक्सर पति इशारों को समझ नही पता,
और रिश्ता बस रिश्ता बन कर रहे जाता है,
वो मोहब्बत जजाती है और पति उसे समझ नही पता,
प्यार तो बेशुमार पति भी करता है लेकिन जताता नही,
कभी कभी रिश्ता मजबूती से बांधने के लिए जताना जरूरी है,
कभी कभी कुछ अपनी पत्नी के लिए भी कर दे तो उसके चहरे की हसी ही दो गुना बढ़ जाती है,
क्या ही चाहती है पत्नी, एक फूल, एक स्माइल, एक hug
बस इतनी सी ही तो बात है...
बस इतनी सी ही तो बात है...
शायद हर पत्नी यही महसूस करती है....
तो उन सभी पत्नियों को समर्पित एक भाव....
🫶~~~~~🫶~~~~~🫶~~~~~~🫶

Read More

अल्फाज —ए — बयां यूं हो जाए
के तुम्हे पता ही न चले और इश्क हो जाए....

કૉલેજ ના દિવસો ની અનેરી યાદો....
બહુ યાદ આવે જ્યારે કૉલેજ યાદ આવે,
મિત્રો યાદ આવે,
સ્કૂલ અને કોલેજ ના દિવસો,
આપના દિવસો હતા...
બસ આવી જ યાદ નો છંટકાવ.....

Read More

दस्तूर है दुनिया का
मदद कर भूल जा,
उम्मीद न रख,
न आयेगा कोई,
न मदद करेगा कोई,
आजमा खुद को,
कई हजार बार है, फिर भी मदद के लिए भागा जाता है,
यही है बस इस दिल की दस्ता, के मदद कर और भूल जा,
ये न सोच के कोई तुम्हारे बुलाने पर आएगा, तुम्हारी मदद के लिए, तू मदद कर और भूल जा....

Read More

कुछ भी हो जाए,
जिंदगी में कुछ लम्हे, कुछ बाते
कभी नहीं भूली जा सकती,
हमेशा एक याद बनके साथ चलती है
कभी मीठी तो कभी खट्टी,
तो कभी कभी तो कड़वी,
हर रस का स्वाद चखाती है,
ये जिंदगी

Read More

दूसरो के बारे सोचते सोचते अपने बारे सोचना भूल ही जाते है,
जिंदगी की कश्मकश में इतने उलझे हुए होते है,
खुद की खुशी और खुद को तराशना भूल जाते है...
फिर से खुश होने की कोशिश ....
खुशी....
#happiess 🫰

Read More

Take a snap,
જે લાઈફ ની દરેક ક્ષણને capture કરે છે...
Technology નો સદપયોગ 😂

This is the time....
when we proudly said that....
we are an Indian...
#proudmoment ..
🫰❤️🇮🇳