मेरे बस में होता तो -
मै तूझे अमृत पिला देता ,
मेरे बस में होता तो -
मै तूझे खुद से दूर न जाने देता -
अकसर तूझे सिने से लगाकर -
पलकों में छुपा लेता ,
मेरे बस में होता तो -
तूझे हर कष्ट से महरूम रखता ,
मेरे बस में होता तो -
दुनियां की सारी खुशियां -
तेरे कदमों तले रख देता ।