❤️ Love you miss you Maa ❤️
मेरे हर दुख को वो दूर से पहचानती थी
मेरी मां मुझे सबसे ज्यादा जानती थी
मैने कोई बात कभी समझाई नही उसे
बिना कहे ही वो सारी बाते जानती थी
उसकी मार में वो प्यार क्या निराला था
जब मेरी मां जिंदा थी मैं बड़ा किस्मतवाला था
मुझे नहीं था पता तू इतनी दूर चली जायेगी
मैं पुकारूंगा और कभी वापस नहीं आएगी
ये दुनिया मुझे हर पल ठोकर खिलाती है
जब भी गिरता हूं मां मुझे तेरी याद आती है
मैं उठ कर आपने आंसु खुद पोंछ लेता हूं
अपने दिल में तेरी तस्वीर चूम लेता हूं
इस दुनिया के बाकी सब रिश्ते मतलबी हैं मां
जैसी तू थी ये वैसे बिल्कुल नही है मां
मैं हर रोज जन्नत में दाखिल होता था
मां तेरी गोद में मैं जब सर रख के सोता था
ऐ खुदा तेरे पास आने की मेरी चाह और बढ़ गई है
क्योंकि मुझे पता है मेरी मां तेरे ही पास गई है