वो समंदर सी अथाह जलराशि रखकर भी,
चेहरे पर मुस्कान रखने वाले।
खुद उलझन में होते हुए भी ,
दूसरों के लिए सुलझी सलाह रखने वाले।
राह में मुलाकात हुई कुछ राहगीरों से तो पता चला,
बदलते दौर से बहुत परेशान है।
खुद को पीछे कर ,
दूसरों को आगे रखने वाले।
- Neelam verma