Quotes by R B Chavda in Bitesapp read free

R B Chavda

R B Chavda Matrubharti Verified

@chavda0110
(117)

दुआओं में तो मांग लिया,
पर किस्मत में लिखना उसके बस में नहीं!!

कभी-कभी मोहब्बत में पीछे हट जाना ही सच्चा प्यार होता है !!
🥀🥀🥀

Read More

प्यार...


शायद यह वो खामोशी है जो सब कुछ कह जाती है,

या वो अल्फ़ाज़ हैं जो कभी कहे ही नहीं जाते।



यह वो इंतज़ार है, जो किसी नाम का मोहताज नहीं,

और वो उम्मीद है, जो टूटकर भी ज़िंदा रहती है।



प्यार वो लम्हा है जब किसी की हँसी तुम्हारी वजह बन जाए,

और वो अहसास है, जब उसकी ख़ुशी तुम्हारी ज़रूरत बन जाए।



प्यार कभी कभी अधूरा भी रह जाता है,

पर जो अधूरा होकर भी ख़ूबसूरत लगे, वही तो असली प्यार है। ❤️



#LoveForever

#PoetryLover

Read More

What an Artist Says 🎨🖌️.....

हम अगर तेरी तस्वीर बनाने लग जाए,
सिर्फ़ तेरी आँखों में ही कई ज़माने लग जाए !!...
image ©️R B CHAVDA

हँसी थमी हैं इन आँखों में यूं नमी की तरह,
चमक उठे है अंधेरे भी रोशनी की तरह !!

#image ©️R B Chavda
#BeautifulEyes 👀
#Trending

ना होता दिल,
ना रोती आँख,
ना ऐसा कोई गम होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते ?
अगर तेरे जैसा कोई और होता !!
🥀🍂🥀

When He is out of your league....

|| वो और में ||

वो किसी बड़े शहर के महल सा
में किसी गांव की मिट्टी का घर हूं
वो हीरा कोहिनूर का
में मामूली सा पत्थर हूं
वो पूर्णिमा का चाँद है
में रोज़ का अंधेरा हूं
वो नई शुरुआत सा दिखता है
में बिखरा कोई बसेरा हूं
वो हवा के झोंके सा लगता है
में आंधी जैसे चलती हूं
वो छाँव सा सुकून है
में धूप जैसे जलती हूं
वो ज़िंदगी को जीता है
में बस उसे काटती हूं
वो ज़िंदगी को गले लगाता है
में बस उसे डांटती हूं
वो एक मुक्कमल ख़्वाब है
में अधूरी कोई हकीकत हूं
वो हर मुश्किल का हल है
में सिर्फ एक बुरी आदत हूं!!

👆🏻👆🏻
(Recently seen on social media and like it)

Read More

कैसा होगा अगर वो मिलने आ जाएं ..?

तमन्ना फिर मचल जाएं
अगर तुम मिलने आ जाओ,
ये मौसम भी बदल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ,
नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो
सब हमदर्द है मेरे,
ज़माना मुझसे जल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ !!
🍂🥀🍂🥀

Read More

તું એટલે
જીવનની દરેક પ્રાર્થનામાં
વર્ષો થી માંગેલી
પણ ક્યારેય ન ફળેલી
મારી મનગમતી દુઆ !!....
🍂🥀

~ R B Chavda✍🏻

ये दिल भी तो डूबेगा समंदर में किसी के
हम भी तो लिखें होंगे मुक़द्दर में किसी के !!
💯🥀🍂

तु दूर रह के तू दूर था,
पास रह के भी दूर है,
तुझे प्यार ना करना चाहूं,
फ़िर भी दिल ये मजबूर है,
सब कहते है तू आगे बढ़ जा,
वो तेरा नहीं रहा,
पर एक तरफ़ा प्यार का भी तो,
एक गुरूर है !!

Read More