अगर मेरे पास एक रुपया है, और आपके पास भी एक रुपया है।
तथा हम एक-दूसरे से बदल लें, तो दोनों के पास एक-एक रुपया ही रहेगा।
अगर मेरे पास एक विचार है, और आपके पास एक विचार है ।
और दोनों आपस में बदल लें, तो दोनों के पास दो-दो विचार होंगे।
आश्चर्यजनक है न।
इसलिये विचारों का आदान-प्रदान जारी रखिये ।
अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये।
- DINESH KUMAR KEER