छुपाते हैं हम अपने गम को अक्सर
हमें किसी को बताना नहीं आता...
मुस्कुराती हूं मैं अक्सर
मुझे उदास होना नहीं आता...
परेशानियों से घिरा हुआ मंजर है मेरा
पर राह बदलना मुझे नहीं आता...
अक्सर उलझी रहती हूं कई पहेलियां में ,कुछ सोच में
पर मेरी जिम्मेदारियों से मुझे मुंह फेरना नहीं आता ।
जय श्री कृष्ण 🙏🏻
- Bindu