राज वहीं करता है जो इंसान लाशों पर से गुजरता है
दुनिया में कहीं पर भी नजर डालों वहीं होता आया है
आम आदमी की कोई वेल्यू नहीं है जो जिगर नहीं रखता है
अगर जिंदगी जीना है तो हिम्मत करके जिओ
चाहें फिर नर हों नारी,नहीं तो फ़िर तुम्हारी लाश पर से
गुज़रकर कोई और जिंदगी जीता है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️