सारी दुनिया मिल गई ,,
एक तेरे आ जाने के बाद ,,
तड़पता था दिल अकेला ,
धड़कनें मायूस थीं ,,
दुनिया में मेला सजा था ,,
जिंदगी मायूस थी ,,
सूना था जो साज मेरा ,,
सांसों में बजने लगा ,,
खिल उठा तन मन हमारा ,,
एक तेरे आ जाने के बाद ,,
मैं बसंती हो गया ,,
तेरी चाहतों में डूब कर ,,
चाहा तुझको खुद से ज्यादा ,,
जिंदगी में टूटकर ,,
सारे शिकवे मिट गए ,,
कोई गिला अब न रहा ,,
तन मन तुम्हारा हो गया ,,
एक तेरे आ जाने के बाद ,,