हमको किसी से तो पटम्मर नहीं चाहिए
खुद की भुजाओं पर भरोसा रहना चाहिए
हमपे तो बस अपनी इतनी कृपा रखना
बल बुद्धि विवेक हमारे सलामत रहना चाहिए
कभी भी किसी के आगे मिन्नते करने की
जीवन में कभी भी ऐसी न नौबत आना चाहिए
सारे के सारे नियम कायदे और कानून
सब जनता पर ही केवल लागू रहना चाहिए
-Vikash Kumar