#मेटा (फेसबुक/इंस्टाग्राम) और ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स आपकी निजी जानकारियां चुरा रहे हैं। अपने सभी पेमेंट ऐप्स (फोनपे, पेटीएम, गुगलपे) को #लॉगआउट करके रखें। आप कोई सा भी एप ओपन करते हैं तो ऑटोमेटिकली एड स्टार्ट हो जाते हैं और कई बार गलती से किसी एड पर क्लिक होते ही आपकी जानकारियां स्कैमर्स तक पहुंच जाती है।
जब भी पेमेंट एप का उपयोग करते हैं सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोग आउट होने के बाद ही करें।
जब से #AI आया है तब से ये फ्रॉड और स्कैम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। क्योंकि हम लोग जब कोई एप डाउनलोड करते हैं तो बिना पूरी जानकारी पढ़े ही #परमिशन #allow कर देते हैं। हमारी गलतियां हमे ही भारी पड़ती है। इसलिए जब भी कोई एप अनइंस्टॉल करते हैं... बिना #डेटा_क्लियर किए, बिना लॉग आउट किए नही करना है।
#डिजिटलाइजेशन के फायदे बहुत है, लेकिन बढ़ती असावधानियों से #हानियां ज्यादा हो रही है।🙌
✍️jyoti_ngh