तेरा मेरी जिंदगी में आना बस एक संजोक था,
पता नहीं केसे तेरा मेरा दिल चुरा लेना अपने आप में ही एक जुनून था,
यू तो तेरे हर आसूं को पी जाने का मेरा हुनर था,
पर तू मेरी एक छोटी सी परेशानी नहीं सह पाई
क्या तेरा दिल और मेरा प्यार इतना कमजोर था?
-Yash Mirchandani