अभी अभी एक और खुशखबरी मिली। मेरे उपन्यास टेढ़ी पगडण्डियाँ को 100.5k डाउनलोड और 240.8 kपाठक पढ चुके । शुक्रिया पाठकों ।इसी तरह पढ़ते रहें और मेरी रचनाओं को पढ़ कर टिप्पणियों से प्रतिसाद देते रहें ।
हां कुल पाठक अब तक 948.9 kहो गया है और डाउनलोड अब तक 348.8 हजार तक पहुंच गया है >