नव वर्ष की शुभकामनाये
नया साल का नया है, स्वर्णिम सवेरा
मुस्करा कर जिये, जीवन बड़ा प्यारा
आशा के दीपों से दूर हो निराशा का अंधेरा
मंगलमय सोच में सदा रहे आस्था का बसेरा
कठिन नहीं होती कभी भी जीवन की ये राहें
पथ के राही को देख खिल जाती समय की बाहें
अनजानी चाहतों से घबरा जाता दिल हमारा
अति भोग से बचे हम तो सदाबहार रहेगा चेहरा
उर में आपके आनंद रहे आत्मा में जीवन - सुधार
वर्ष की उत्तमता में आप करे सफलताओ का श्रृंगार
शुभता का ये संदेश ' आप सदा खिलखिलाते रहे'
"कमल" चाहता हर रिश्ते में प्रेम के फूल महकते रहे
इस जीवन में मिला आपका प्यार मंगल धरोहर है
शुभकामनाओं में शुभता से रचा ये अद्भुत संसार है
स्वीकार करे नववर्ष पर हमारी ये आत्मिक शुभकानाये
करते प्रभु से प्रार्थना आपके जीवन पथ पर फूल बरसाये
✍️कमल भंसाली