बड़ी खूबसूरत
बड़ी खूबसूरत ये प्यारी सुबह है
मैं तेरा हूँ सूरज तू मेरी किरण है।
है तू मेरी जन्नत तू मेरी सब कुछ है
मैं फूल हूँ तेरा तू खुश्बू मेरी है।
ये सर्दी की राते तो लम्बी बड़ी है
तू पास न मेरे ये कैसा सितम है।
मुझे याद आये तेरा मुस्कुराना
मैं बादल हूँ तेरा तू बारिश मेरी है।
लिखू मैं कविता यादों में तेरी
मैं शायर हूँ तेरा तू मेरी गजल है।
तू मेरी सीमा मैं तुझसे बंधा हूँ
मैं तेरा हूँ कृष्णा तू राधा मेरी है।
बड़ी खूबसूरत......
#Cuteness