पापा
एक पल में गुस्सा और दूसरे पल मान भी जाते हो।
पापा ना जाने आप ऐसे क्यों बन जाते हो?
बड़ो की डांट में भी प्यार होता है हर बार यह कहलाते हैं।
पापा आप मां की तरह प्यार क्यों नहीं जताते हो?
हर पल हमें खुश देख खुश हो जाते गम अपने हमसे छुपाते हो।
पापा ना जाने आप ऐसा क्यों कर जाते हो?
जब पुराने घर के बाहर पानी भरता था मुझे गोदी में घर ले आते थे।
पापा एक पल में सुपरहीरो कैसे बन जाती हो?
मैंने जब आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखा था उस पल को याद करके आप मुस्कुराते हो।
पापा इतनी प्यारी मुस्कान आप कहां से लाते हो?
मेरी दोनों बेटियां, बेटियां नहीं शेरनियां हैं हर बार यह कह जाते हो।
पापा आप हमें शेरनियां क्यों बताते हो?
हमें दिन भर डांटते रहते पर और कहकर तो देखें आप दारा सिंह बन जाते हो।
पापा आप इतने प्रोटेक्टिव कैसे बन जाते हो?
कभी चाय बनाने की बारी आए तो मास्टर शेफ बन जाते हो।
पापा आप चाय बड़ी ही मस्त बनाते हो।
कभी पापा कभी दोस्त तो कभी सुपरहीरो बन जाते हो।
पापा आप इतने सारे रूप कैसे धर पाते हों?
सृष्टि तिवाड़ी शान