बड़े प्रतीक्षा के बाद शुभ नवरात्रि आई,
हर दिन तेरी पूजा अर्चना में हमने ये घड़ियां बिताई।
दिन सात अब बीत गए है,
बस दो दिन ही बाकी है,
दो दिन तेरी मां सेवा कर लूं,
कुछ बातें मैं दिल की कर लूं,
फिर दे आशीष मां चली जायेगी।
अगले नवरात्रि तक मेरी बाट जोहना ये अपने भक्तों से कह जायेगी।
जय मां शेरा वाली 🙏🙏🙏