तुम इसे हक़ीकत कह दो या
या कह दो यही दुनिया की रीत है
जितनी दिखती है लोगों की जिंदगी आसान
उसकी उतनी ही विपरीत है
कहानी किसी की आसान नहीं जटिल है
यहाँ मेहनत हर कोई दिन रात कर रहा है
लोग कहते है उनका वक़्त खराब चल रहा है
पर मेरा, मेरा वाहियात चल रहा है।।।