रिश्ते
कुछ रब ने बांधे रिश्ते, कुछ हमनें बंधवाए रिश्ते,,
जीता वहीं जिसनें तन -मन से निभाये सभी रिश्ते।
जीवन सुख दुःख का है अजीब अनोखा संगम,,
न जाने किस राह मिल जाये कब यहाँ फरिश्ते।
उसूल है दुनिया है का कभी नही मुरझाते ये रिश्ते,,
अगर अदा करते रहे हम प्रेम, स्नेह, समर्पण की किश्तें।
-Jugal Kisओर