हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी,
मां के आंचल में छुप कर नहीं रह जाऊंगी,
पापा की परी नहीं मैं उनकी शेरनी बन कर दिखाऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।
छोटा बड़ा सारा काम कर जाऊंगी,
मुसीबत हुई तो हर दर्द से लड जाऊंगी,
गलत किया किसी ने तो उसे सबक सिखाऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।
मां पापा का मैं सहारा बन जाऊंगी,
भाई के कंधे से कंधा मिलाकर मैं चलूंगी,
हजारों मुश्किलों में भी मैं मुस्कुराऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।
घरके कामों के साथ-साथ कारोबार भी चलाऊंगी,
मुसीबत आने पर मैं कभी नहीं घबराऊंगी,
हर परेशानी का समाधान निकल कर उससे बाहर निकल आऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगा।
बेटी होकर भी मैं बेटे के सारे फर्ज निभाऊंगी, अच्छे अच्छे काम करके मां-पापा का यश बनाऊंगी,
और वादा है मेरा इन सब मे कभी ना उनके सम्मान पर आंच आने दूंगी,
हां हुं में बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।
घर में रहकर मां का हाथ मैं बटाऊंगी,
बाहर जाकर मैं दुनिया में खूब यश कमाऊंगी, बेटियां भी कम नहीं होती बेटो से यह बात मैं सबको बताऊंगी,
हां हूं मैं एक बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगा।