सर्वोपरि प्रेमी शिव शंकर, सर्वोत्तम प्रिय पार्वती ।
सर्वश्रेष्ठ पति परमेश्वर शिव, सदा सुहागन पार्वती ।।
अद्भुत प्रेम की अद्भुत महिमा शब्दों में ना वर्णित हो ।
पुलकित मन है हर्षित जीवन नयन छवि है नयन ही दर्पण।
ऐस ही हो प्रेमी पृथ्वी पर जैसे है शिव पार्वती।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..🙏