हां हर वक़्त तुम ही साथ होते हो..
हां हर वक़्त मैं तुमको महसूस करती हूँ..
पर कभी कभी जब मन उदास होता है..
जब कोई पास नहीं रहता,
जब कोई साथ नहीं रहता..
तो चाहती हूँ कि तुम्हारे गले लगकर,
किसी बच्चे की तरह रो दूँ..
तब अहसास होता है कि तुम नहीं हो...
तब महसूस होता है कि तुम नहीं हो...
-Sarita Sharma