जब आप प्रेम में होते हैं तो एक लड़का आपके गुस्से , शिकायतें , उल्हाने , झगड़े , बेवजह की तकरारें और गुस्से में बोली गई अनर्गल बातों को सह जाता है पर अपना प्रेम कम नहीं करता ।
पर जिस दिन आप अपनी मर्यादा पार करते हुए अपने शब्दों से उस मर्द के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा देते हैं उसी पल वो आपका त्याग कर देता है ।
और एक बार हृदय के उस स्थान से निष्कासित कर दिए जाने के बाद आप दोबारा कभी उनके हृदय में स्थान नहीं पाते ।❤️